आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (pm modi birthday) की पूर्व संध्या से पहले भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय के पास और विधानसभा के सामने पीएम मोदी को एक विशेष रूप से जन्मदिन की बधाई देने के लिए 110 फीट ऊंची और 35 फीट चौड़ी प्रतिमा (कटआउट) लगाई गई है।
वीडियो: प्रिंसिपल के बेटे ने छात्रा के साथ किया गंदा काम
- ये कटआउट दुबई से आये लखनऊ निवासी जुल्फिकार हुसैन उर्फ राजू आर्टिस्ट ने बनाया है।
- पीएम मोदी के चाहने वाले लोग इस कटआउट को देखने के लिए कुछ पलों के लिए रूककर इसे देख रहे हैं।
- पीएम मोदी का कटआउट आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
भाजपा के एक माह के खर्च से ज्यादा पैसों की शराब पी जाती है बिरादरी: ओम प्रकाश राजभर
भाजपा नेता तैयार करवाकर लगवाया कटआउट
- पीएम मोदी का ये कटआउट भाजपा नेता व अधिवक्ता नृपेंद्र पांडेय द्वारा तैयार कराया गया है।
- इससे पहले जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उस समय भी पांडेय ने ही जुल्फिकार हुसैन की मदद से कटआउट बनवाया था।
- पांडेय कहते हैं कि मोदी के जन्मदिन को अटल जी की कर्मभूमि में यादगार बनाने के लिए वह यह भव्य कटआउट बनवाया है।
- वह पिछले पंद्रह दिनों से साथियों के साथ इसे शक्तिभवन के पास तैयार कर रहे थे, जिसे मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विधान भवन के सामने भाजपा मुख्यालय के बगल में लगाया गया है।
- पीएम मोदी के जन्मदिन के इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
शराबबंदी के लिए महिलायें 2 October को करेंगी सत्याग्रह
स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाएगी भाजपा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (pm modi birthday) जन्मदिन पर भाजपा संगठन की तरफ से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा।
- पार्टी के अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री बृज बहादुर ने बताया कि जिला मुख्यालय, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ये स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
- मिष्ठान वितरण के कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाएंगे।
- मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि वह संगठन की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
- वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन की धूम पूरे देश ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों में पूरी दुनिया में देखने को मिलेगी।
Video: बुलंदशहर में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 6 की मौत, 20 घायल
कई दिग्गज नेताओं का कटआउट बना चुके जुल्फिकार
- बता दें कि आर्टिस्ट इससे पहले कई दिग्गज नेताओं का बड़ा सा कटआउट तैयार कर चुके हैं।
- उन्होंने मार्च 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का 100 फीट ऊंचा कटआउट बनाया।
- मार्च 2003 में सपा नेता के कहने पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की 70 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई।
- इसके बाद ही बीएसपी कार्यकर्ताओं के कहने पर बसपा सुप्रीमो मायावती और काशीराम की प्रतिमा बनाकर सुर्खियों में जुल्फिकार आये।
वीडियो: केंद्रीय मंत्री को नहीं पहचान पाए BJP के प्रदेश मंत्री, कर बैठे ये काम
- राजू ने बताया, वह 1980 से आर्टिस्ट का काम कर रहे हैं।
- राजधानी निवासी जुल्फिकार हुसैन उर्फ राजू आर्टिस्ट पिछले एक महीने पहले स्वदेश वापस आये हैं।
- वह रोजी रोटी के लिए दुबई जा बसे थे।
- जुल्फिकार के लखनऊ आने का मकसद कुछ और नहीं बल्कि अपने पसंदीदा नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कटआउट बनाना था।
- उन्होंने अपनी चित्रकारी और अंगुलियों के सहारे (pm modi birthday) मोदी का 110 फीट ऊंचा और 35 फीट चौड़ा कटआउट तैयार किया।
वीडियो: बागपत में अपनों की लाशें देख बिलख रहे पीड़ितों पर बेरहम पुलिस ने किया लाठीचार्ज