एक जिला, एक उत्पाद का यह प्रयोग, डिजिटल इंडिया का ही है एक विस्तृत प्रयोग: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के अंतिम दौरे में आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तोहफों की बौछार कर दी। गाजीपुर के बाद वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को आज 278 करोड़ रुपए की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आज भारत का पहला अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र संस्थान देश को समर्पित किया।
पीएम मोदी ने किया नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का उद्धघाटन
गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद उनका हेलीकाप्टर वाराणसी के भुल्लनपुर के पीएसी वाहिनी के हेलीपैड पर उतरा। जहां से वह नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र, चांदपुर पहुंच कर उन्होंने इस केंद्र का उद्धघाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर, लालपुर पहुंचकर वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर आयोजित कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल के 11 जिलों के हस्तशिल्पियों को 21 सौ करोड़ से अधिक का ऋण वितरित करने के साथ ही किट प्रदान किया।
पीएम मोदी ने काशी में भविष्य में होने वाले विकास कार्यों का भी देखा प्रेजेंटेशन
दीनदयाल हस्तकला संकुल में हस्तशिल्पियों से संवाद करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडीओपी समिट का उद्घाटन किया। इसके साथ प्रयागराज में होने वाले कुंभ पर आधारित काफी टेबल बुक का विमोचन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के फाइनल डिजाइन का ब्लू प्रिंट देखने के साथ ही काशी में भविष्य में होने वाले विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन भी देखा। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय भी थे।
कही गई बाते
- रेशम हो या हाथ का खिलौना, मेरा काशी सबसे आगे
- पूरा पूर्वांचल हस्तशिल्प का है हब
- कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार एमएसएमई सेक्टर देता है
- पेंशन जैसी व्यवस्थाओं को भी किया जा रहा है आसान
- देश में 50 करोड़ से अधिक इंटरनेट कनेक्शन काम कर रहे हैं
- जन्म से लेकर तब तक की सेवाओं का विस्तार हो रहा है
- काशी में दिखने लगा है परिवर्तन
- गांव में तेजी से इंटरनेट का दायरा बड़ा
- दिव्य कशी का स्वरूप और भव्य होता जा रहा है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]