एक ओर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल के अधिकारी ही लापरवाही से सरकार की मंशा को नाकाम करने में लगे है. बहराइच में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की स्थिति इतनी खराब है कि आये दिन बैंकों और कई विभागों का काम ठप रहता हैं.
ध्वस्त रहता है BSNL का नेटवर्क व ब्राड बैंड
बहराइच जिले के सीमावर्ती रुपईडीहा इलाके में नेटवर्क व नेट की वजह से लोग आजीज़ हो चुके है। एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार डिजिटल इंडिया से लोगों को जोड़ने का काफी प्रयास कर रही है वहीं सरकार के मंसूबों पर खुद बीएसएनएल के अधिकारी ही पानी फेर रहे हैं।
बता दें कि रुपईडीहा में बीएसएनएल विभाग के कार्यालय में लगा जनरेटर आये दिन तेल न होने के कारण बंद रहता है। जिससे नेटवर्क आये दिन खराब रहता है।
नहीं लगाई जा रही 6 महीने से पड़ी नई ब्रॉडबैंड मशीन:
वहीं 6 महीने पहले ब्राडबैण्ड सिस्टम के लिए ‘एसटीएम 16’ नाम की मशीन लाई गई है, जो आज तक लगाईं नहीं गयी.
मशीन होने के बावजूद भी एक ही मशीन में 350 ब्राडबैंड चलाये जा रहे हैं, जिससे ब्राडबैंड की स्पीड ही नहीं रहती है.
नेट पर कोई भी साईट खोलने पर एरर बताने लगता है.
इस बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार अमलानी ने कहा, “मशीन तो 6 महीने से पड़ी है, मगर कोई भी अधिकारी इसे लगा नहीं रहा है.”
उन्होंने कहा कि अगर यह मशीन लगा दिया जाये तो नेट की स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी मगर अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण यह मशीन कबाड़ नुमा पड़ी है।
BSNL अधिकारियों की लापरवाही से परेशान हैं लोग:
वहीं बहराइच के ही डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने बीएसएनएल के अधिकारियों कि लापरवाही पर गुस्सा जताते हुए कहा कि रुपईडीहा का बीएसएनएल एक्सचेंज केवल देखने के लिए है, यह किसी काम का नही.
उन्होंने बताया कि, “यहां लगा पोर्ट भी खराब पड़ा है. वहीं देखने को तो छह AC लगे हैं, मगर सब खराब पड़े हैं और तमाम मशीने ध्वस्त पड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है। ना तो यहां कोई सुरक्षा गार्ड है न तो कोई परमानेंट सरकारी कर्मचारी है। बस भगवान के भरोसे ही यह चल रहा है।
बता दे कि बहराइच सीमा पर तकरीबन आधा दर्जन बैंक हैं जो बीएसएनएल नेट से ही चलते है मगर नेट व नेटवर्क सही न होने के कारण बैंकों का कामकाज भी आये दिन ठप पड़ा रहता है.
बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों का काम रहता है ठप:
वहीं बॉर्डर पर तैनात पुलिस,कस्टम,एसएसबी,वन विभाग सहित और अन्य कई सुरक्षा एजेंसियों के कार्यालयों के कामकाज नेटवर्क व नेट फेल होने के कारण बाधित रहते हैं.
गौरतलब है कि बीएसएनएल के कार्यालय में एक कर्मचारी के कंधो पर ही पूरे एक्सचेंज का जिम्मा है, लेकिन उसे भी कई महीनों से वेतन नही मिला है।
डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी उपभोक्ता इसकी शिकायत दूरसंचार मंत्रालय में करेंगे की प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को बहराइच जिले के बीएसएनएल विभाग के अधिकारी ग्रहण लगा रहे हैं।
इस सम्बंध में जब टीडीएम बहराइच से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका।
अगर बीएसएनएल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही इस प्रकार की घोर लापरवाही करेंगे तो कैसे सरकार का डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होगा।
Live: चिदंबरम के भ्रष्टाचार पर राहुल चुप्पी तोड़ें-महेंद्र नाथ पांडेय
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें