पीएम मोदी दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने CDRI और AKTU में नए भवनों का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने 400 KV लखनऊ-कानपुर DC ट्रांसमिशन लाइंस का उद्घाटन भी किया. प्रधानमंत्री मोदी के लिए आज सीएम आवास पर रात्रिभोज (pm modi dinner invitation) का आयोजन भी किया गया है. इस भोज के लिए खास इंतजाम किये गए हैं. कई महत्वपूर्ण व्यक्ति इस रात्रिभोज में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ 100 लोग करेंगे डिनर:

  • सीएम आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
  • पीएम मोदी के लिए आयोजित रात्रिभोज में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों के आने की भी उम्मीद है.
  • मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव और मायावती को भी न्यौता भेज दिया गया है.
  • पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत मुस्लिम धर्मगुरुऑ को भी निमंत्रण भेजा गया है.
  • वहीं संघ से दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल भी रात्रिभोज में शामिल होंगे.
  • बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों को भी डिनर पर बुलाया गया है.
  • इसके अतिरिक्त शहर के कुछ बड़े नामों के भी इस डिनर में शामिल होने की संभावना है.
  • डिनर के बाद पीएम मोदी लोकभवन के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • लोकभवन में पीएम मोदी रात्रिविश्राम करेंगे.
  • यहाँ से पीएम अगली सुबह रमाबाई मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें