Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों के साथ ‘कैलास’ से गंगा की सैर करेंगे पीएम मोदी

pm modi to receive french president emmanuel macron in varanasi

pm modi to receive french president emmanuel macron in varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर आये फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रों प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी करेंगे, जहां उनके स्‍वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। यहां वैदिक मंत्रोच्चार और शहनाई वादन से उनका भव्य स्वागत होगा। वह पीएम मोदी के साथ हाउस बोट ‘कैलास से गंगा की सैर भी करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री उनके स्‍वागत में दोपहर के भोज का आयोजन भी करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे रहेंगे। मोदी और मैक्रों बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जाएंगे, जहां दोनों सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे। बाद में दोनों नेता अस्सी घाट जाएंगे। मोदी और मैक्रों अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन भी करेंगे।

वाराणसी दौरे के दौरान मैक्रों यहां की सशक्त संस्कृति और कला से रू-ब-रू होंगे। उनके स्वागत में यहां कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वाराणसी के घाटों पर उन्‍हें कई झांकियां भी दिखाई जाएंगी। पीएम मोदी की मेजबानी में दोपहर के भोज के बाद मैक्रों सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जाएंगे, जबकि प्रधानमंत्री खुद पुलिस लाइन जाएंगे। अपराह्न में प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वह यहां से पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यहां उल्‍लेखनीय है कि उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित दादर कलां में स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस संयंत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस परियोजना की स्थापना उप्र नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण नेडा और फ्रेंच कम्पनी सोलर डायरेक्ट की ओर से की गई है। इसे नेशनल ग्रिड से जोडा जाएगा। यह संयंत्र 388 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

45 मिनट मिर्जापुर में रहेंगे दोनों नेता

इस बार घाटों पर बनारस की संस्कृति को दिखाया जाएगा। इसके लिए दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें वेदों का उच्चारण करते बटुक और तबला, सितार, सारंगी बजाते कलाकार होंगे। साथ ही साधु-संत प्रार्थना करते दिखाई देंगे। मोदी और मैक्रों बनारस जाने से पहले मिर्जापुर जाएंगे। वहां दादरकला गांव में 650 करोड़ की लागत से बने 75 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का इनॉग्रेशन करेंगे। फ्रांस की कंपनी एनवॉयर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा की मदद से यह सोलर प्लांट तैयार किया गया है। इनॉग्रेशन के दौरान करीब 45 मिनट दोनों नेता मिर्जापुर में रहेंगे। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी इससे पहले 12 दिसंबर 2015 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी बनारस लेकर आए थे। दोनों नेता गंगा आरती में शामिल हुए थे।

6 घंटे बनारस में पीएम मोदी के साथ रहेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

पीएमओ से जिला प्रशासन को मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 12 मार्च को दोनों नेता करीब 6 घंटे बनारस में रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ स्वागत की तैयारी ने जोर पकड़ा है। खास बात यह है कि पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों को बनारसी हस्तकला की कारीगरी दिखाने के साथ ही उसकी बारीकी के बारे में भी बताएंगे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पीएम मोदी के साथ बनारस दौरा कई मायनों में खास होगा।

11 बजे विमान से पहुंचेंगे बाबतपुर एयरपोर्ट

दोनों नेता सुबह 11 बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आने के बाद पहले मीरजापुर जाएंगे। वहां दादर कला गांव में 75 मेगावाट सौर उर्जा पावर प्लांट का उद्धाटन करेंगे। मीरजापुर से हेलिकॉप्टर से बनारस वापस लौटने के बाद बड़ा लालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में विश्व प्रसिद्ध बनारसी साडि़यों की चमक के साथ हैंडलूम का ताना-बाना, भदोही की कालीन और कारीगरों को शिल्प उत्पादों बनाते देखेंगे। यहां से डीरेका होते हुए उस अस्सी घाट जाने का कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी ने फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था।

ये भी पढ़ें- योगी को सीएम और केशव को डिप्टी सीएम बनाने का रिटर्न गिफ्ट देगी जनता

Related posts

गोरखपुर-शॉर्ट सर्किट से SBI बैंक में लगी आग.

kumar Rahul
7 years ago

बैंक ऋण चुकता किये बिना संपत्तियां बेचने का आरोप

Short News
6 years ago

मेरठ: 50 हजार के इनामी कुख्यात सोनू ने पुलिस पहरे में गवाह पर किया हमला

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version