आज उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा ही एतिहासिक दिन हैं. आज प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश होगा. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके केन्द्रीय मंत्री और सीएम योगी सहित उनके मंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश के बड़े उद्योगपति लखनऊ आये हैं वहीं इन्वेस्टर्स समित में जिन निवेशों के साथ एम्ओयू साइन होना था वे भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
मंत्री सतीश महाना का सम्बोधन:
पहले इंडस्ट्रीज और सरकार के बीच में दूरियां थी अब हमने वह दूरियां कम कर दी हैं
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा देश और प्रदेश में एक मैसेज दिया कि उत्तर प्रदेश में निवेश किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की ऊर्जा से ही यह संभव हो पाया है कि 5 महीने के अंदर ही 7000 करोड़ का निवेश तैयार हो गया है.
पहले इंडस्ट्री के छोटे से अधिकारी से मिलने के लिए भी दिक्कत हुआ करती थी लेकिन अब हर विभाग का अधिकारी पूरी तत्परता से काम करेगा.
आज हम के प्रोग्राम जो कर रहे हैं उसमें भी कुछ इंडस्ट्री ऐसी हैं जिनका काम अभी प्रोसेस में है उसको भी आगे हम इससे बड़ा एक सेमिनार करेंगे जिसको उसमें प्रेजेंट करेंगे.
प्रधानमंत्री को देखकर ऊर्जा मिलती है.
5 महीने में 60 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है.
पहले औद्योगिक विकास विभाग के एक कर्मचारी से मिलने के लिए निवेशकों को इंतज़ार करना पड़ता था.
अब विभाग खुद निवेशकों के पास जा रहा है.