उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो गये हैं, जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान कार्यक्रम की गति को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की हरदोई रैली:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की शुरुआत शनिवार 11 फरवरी से हो चुकी है।
- साथ ही 7 चरणों के चुनाव के 2 चरण संपन्न हो चुके हैं।
- यूपी चुनाव के अन्य चरणों के लिए सभी दलों ने प्रचार अभियान की गति को बढ़ा दिया है।
- इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सूबे में दो रैलियों का संबोधन करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली रैली हरदोई में आयोजित की गयी है।
- हरदोई के सी.एस.एन पीजी कॉलेज में भाजपा ने रैली का आयोजन किया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे यहाँ रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की बाराबंकी रैली:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को हरदोई के बाद बाराबंकी में रैली को संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी बाराबंकी रैली में करीब 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
- हरदोई और बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के चलते जनता में काफी उत्साह है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें