उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। जिसे देखते हुए सभी विधायको और मंत्रियो ने जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करना भे शुरू कर दिया है। बीते दिनों हुए चुनावी सर्वे के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए है कि यूपी में इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी। इसी कारण पीएम मोदी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के सपने को पूरा कर इस दिशा में एक कदम आगे बढाया है।
आजमगढ़ को मिलेगी 24 घंटे बिजली :
- सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 2014 लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी की लहर के बाद भी संसदीय चुनाव जीता था।
- मुलायम ने जनता से कहा भी था कि जीतने पर वे 24 घंटे बिजली देंगे और यही उन्होंने कर भी दिखाया।
- बीते दिनों वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को कई सौगात दी है।
- इसमें सबसे मुख्य 765 400 केवी जीआइएस विद्युत उपकेन्द्र का तोहफा था।
- इस तोहफे से वाराणसी के अतिरिक्त मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ को भी जबरदस्त लाभ मिलने वाला है।
यह भी पढ़े : मुसलमान थाली का बैंगन नहीं है- आजम खां!
- यहाँ ठठरा स्थित 765 400केवी गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन अब ठीक से काम करने लगेगा।
- इस उपकेन्द्र से मुलायम के आजगढ़ सहित अन्य तीनों जिलों में भी साल भर 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।
- इन सभी शहरों को अब बिजली के लिए दूसरे उपकेन्द्रों पर निर्भर नहीं रहना होगा।
- पीएम मोदी द्वारा दी गयी सौगात को लोग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी देख रहे है।
- इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी में हुई सभा में सपा पर एक भी बयान नहीं दिया था।
यह भी पढ़े : टोल मुक्त हो DND- इलाहाबाद हाई कोर्ट!