बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए इलाहाबाद आ रहे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है। पीएम मोदी रविवार को इलाहाबाद पहुंचेंगे।
नरेंद्र मोदी इस बीच इलाहाबाद में एक दिन रुकेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा दर्जनों मंत्रियों के अलावा कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे।
इलाहाबाद दौरे पर पीएम मोदी अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रशासन की और से दी गई जानकारी के मुताबिक,
- रविवार दोपहर 2.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पीएम उतरेंगे।
- होटल कान्हा श्याम में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे पीएम।
- साढ़े तीन बजे हाई कोर्ट जायेंगे।
- रात्रि 8 बजे सर्किट हाउस में वापस जायेंगे पीएम।
- विश्राम के बाद अगले दिन योग करेंगे।
- 10 बजे केपी ग्राउंड में मौजूद रहेंगे।
- शाम 5 बजे परेड ग्राउंड जायेंगे।
- शाम 6 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
- शाम 6.15 बमरौली एयरपोर्ट पर जायेंगे जहाँ से दिल्ली वापस जायेंगे।
सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी रहेगी कि कोई भी विमान आसपास दिखने पर मिसाइल से मार गिराया जायेगा। पीएम मोदी सुरक्षा की कमान एसपीजी ने अपने हाथों में ले रखी है और इसके लिए चार टीमें बनाई गई हैं। बैठक में शामिल होने वालों में पीएम के अलावा 16 वीवीआईपी ऐसे हैं जिनको जेड और जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है।
सुरक्षा के लिए स्टेराइल जोन बनाया गया है। सिविल ड्रेस में पुलिस आस-पास के इलाकों में तैनात रहेगी। पीएम के गुजरने वाले रास्ते को एंटी माइन टीम चेक करेगी। मिसाइल यूनिट और रडार यूनिट को भी सक्रिय रखा जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जहाज भी प्रतिबंधित है।
पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस की एक टीम के अलावा 17 आईपीएस, 27 एडिशनल एसपी के अलावा बम निरोधक दस्ता, एंटी माइन टीम, एंटी सबोटाज, 15 पैरा मिलिट्री कंपनी के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।