प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर एअरपोर्ट से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने BHU में महात्मा पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया, साथ ही साथ पीएम ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
भारत में कला और संस्कृति आला दर्जे की:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के दौरे के दौरान BHU में कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया।
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, भारत में कल और संस्कृति आला दर्जे की है।
- उन्होंने आगे कहा कि, कल इंसान को रोबोट बनाने से बचाती है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, हमने सोचा की एक कैंसर इंस्टिट्यूट यहाँ भी होना चाहिए।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, इससे उन मरीजों को आसानी होगी जो कैंसर के इलाज के लिए दूर-दूर तक जाते हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, डॉक्टरों का काम धीरे-धीरे कम हो रहा है।
- वहीँ इसी में आगे पीएम ने कहा कि, डॉक्टरों का काम अब टेक्नोलॉजी के पास शिफ्ट हो रहा है।
भारत में मानव संसाधनों की कमी नहीं:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैंसर इंस्टिट्यूट के शिलान्यास कार्यक्रम का संबोधन किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, भारत में मानव संसाधनों की कमी नहीं है।