Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी सरकार की ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में PM सहित अंबानी-अडानी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में हुए इन्वेस्टर्स समिट जैसा नजारा एक बाद फिर देखने को मिलेगा. जब देश भर के बड़े उद्योगपति व निवेशक के साथ योगी सरकार के 29 जुलाई यानी कल होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. खुद पीएम मोदी अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के दौरान इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. इतना ही नहीं कई और लिहाज से योगी सरकार की ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ ख़ास होगी.

60 हजार करोड़ से अधिक के 74 निवेश प्रस्तावों का शिलान्यास:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 29 जुलाई को योगी सरकार की ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी 60 हजार करोड़ से अधिक के 74 निवेश प्रस्तावों का शिलान्यास करेंगे. इन निवेश प्रस्तावों की शुरुआत के साथ यूपी में पहली बार एक साथ इतना बड़ा निवेश होगा.

इसलिए होगा खास:

कल लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद रहेंगी. बता दें कि यूपी में पहली बार होने वाले इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 11 केंद्रीय मंत्री एक साथ शामिल होंगे. इतना ही नहीं देश के सात बड़े उद्योगपति व कंपनियों के सीईओ भी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इनके अलावा केंद्र सरकार के 26 वरिष्ठ अफसर भी शहर में मौजूद रहेंगे.

राज्य अतिथि होंगे ये 7 उद्योगपति:

प्रदेश सरकार के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में एक साथ कई बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले हैं. इस दौरान जो ख़ास उद्योगपति मेहमान शामिल होने वाले हैं, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन, एसेल ग्रुप एंड जी के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, अडानी ग्रुप के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गौतम अडानी, एचसीएल के संस्थापक व चेयरमैन शिव नादर और भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक व अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल का नाम शामिल है.

राज्य सरकार ने इन्हें राज्य अतिथि घोषित किया है.  वहीं इन्वेस्टर्स समित के बाद जिन उद्योगपतियों के संग एमओयू साइन किया गया है वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

11 केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल:

वहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री मोदी भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. उनके साथ उनके मन्त्री भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. इनमें केंद्र सरकार के 11 केंद्रीय मंत्रियो के नाम शामिल हैं. जो 11 केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में आने वाले हैं उनमें नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, हरसिमरत कौर बादल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल का नाम है.

क्या है PM मोदी का ‘ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ कार्यक्रम

Related posts

Breaking News: वन दुर्गा की हुई पहचान, फोटो लेकर अस्पताल पहुंचे पापा और नाना!

Sudhir Kumar
7 years ago

वीडियो एटा: हादसे में 14 की मौत 28 घायल, यहां देखें नामों की सूची!

Sudhir Kumar
7 years ago

मेरठः विवादित बिल्डिंग गिराने के दौरान 5 लोग जिंदा दफन

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version