प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 19 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जहाँ पीएम मोदी कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता ‘परिवर्तन यात्रा’ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
किले में तब्दील हुआ कानपुर शहर:
- प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को कानपुर में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे।
- जिसके तहत पीएम मोदी की सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
- एसपीजी का एक दल शुक्रवार को कानपुर पहुँच गया था।
- जिसके बाद पीएम मोदी के कार्यक्रमस्थल से लेकर हैलीपैड तक सभी की जांच की जा चुकी है।
- इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है।
किले में तब्दील रैलीस्थल:
- पीएम मोदी की रैली के चलते कार्यक्रमस्थल को एसपीजी ने अपनी निगरानी में ले लिया है।
- एडीजी (सिक्युरिटी) भावेश कुमार सिंह ने ग्राउंड पर अफसरों को जरुरी निर्देश दे दिये हैं।
- डीआईजी राजेश मोडक के अनुसार, 8 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, 8 कंपनी पीएसी।
- 2000 कॉन्स्टेबल, 1000 इंस्पेक्टर और एसआई के अलावा 10 एसपी, 25 एएसपी और 40 डीएसपी की तैनाती की गई है।
- बड़ा मैदान होने के चलते निगरानी के लिए 6 सीसीटीवी कैमरे, 50 डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर।
- इसके अलावा 50 हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से हर शख्स की निगरानी होगी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का कानपुर दौरा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की जानकारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें