Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शाहजहांपुर: PM किसान रैली में काले कपड़े पहने किसानों के प्रवेश पर रोक

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलें में किसान कल्याण रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी जनसभा स्थल पर पहुँचने वाले हैं लेकिन इससे पहले पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली में शामिल होने आये लोगों की जांच हो रही है. इस दौरान काले कपड़ें पहने लोगों को रैली में शामिल नहीं होने दिया जा रहा. सुरक्षाकर्मियों ने काले रंग की शर्त और अंगौछे हटवा कर ही लोगों को प्रवेश दिया. 

कई किसानों को वापस लौटाया:

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के रेलवे मैदान में ‘किसान कल्याण रैली’ को संबोधित करेंगे।

इस रैली में करीब 1.25 लाख किसानों के शामिल होने की संभावना है। एमएसपी में बढ़ोत्तरी के बाद पहली बार पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे। इन सब को देखते हुए पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं. इसी कड़ी में सुरक्षा कर्मियों ने दूर दूर से आये कुछ किसानों को वापस भी लौटा दिया हैं.

अंगौछा और शर्ट उतरवाई:

उन्होंने पीएम मोदी की रैली में शामिल न होने देने का कारण काले कपड़ों में उनका होना हैं. सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी प्रकार के काले कपडें को सभा स्थल में ले जाने रोक रखा है. जिसके चलते किसान रैली मे काले कपड़े पहने लोगों को रोका गया.

वहीं जो लोग काले रंग का अंगौछा और शर्ट पहन कर आये, उनकी शर्त और अंगौछे भी उतरवा दिए गये. वहीं कई किसानों को वापस भी लौटा दिया  उतरवाई, दूर दूर से आए काले कपड़े पहने किसानो को वापस भी लौटा दिया.

पीएम मोदी का इतंजार:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के दौरे पर हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में किसान महारैली को संबोधित करेंगे. शाहजहांपुर के रोजा में होने वाली पीएम मोदी की इस रैली के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है.

बता दें कि पीएम मोदी कि इस रैली में 9 जिले के सवा लाख से ज्यादा किसान शामिल होने वाले हैं. इन सब को देखते हुए पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं. वहीं सभी पीएम मोदी के आने का इंतजाम आर रहे हैं.

वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल पर योगी सरकार के संसदीय कार्य, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना पहुँच चुके हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी रैली स्थल पर मौजूद हैं.

शाहजहांपुर: PM की किसान रैली में मंत्री सुरेश खन्ना और डिप्टी CM पहुंचे

Related posts

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, शांति, आहिंसा, करूणा के मार्ग पर चलने का जरूरत, राजनीतिक बयानबाजी से नहीं जीवन में उतारें, राष्ट्रजीवन में बुद्ध की बातों को उतारें, विचारों के बगैर देश बिखर रहा है।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सोनभद्र-तीन दुकानों में सार्ट सर्किट से लगी आग

kumar Rahul
7 years ago

प्राइवेट बस रोकर यात्रियों व कन्डेक्टर से 54 हजार की लूट, 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, थाना पुलिस मामले को दबाने में जुटी, थाना वजीरगंज के झाबर की पुलिया के पास हुई घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version