उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की शुरुआत शनिवार 11 फरवरी से हो चुकी है, इसके साथ ही सभी राजनैतिक दल अन्य चरणों के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में परिवर्तन संकल्प रैली का आयोजन किया है। रैली का संबोधन भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लखीमपुर रैली:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का समर शनिवार से शुरू हो चुका है।
- 15 जिलों की 73 विधानसभाओं की जनता 840 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर चुकी है।
- वहीँ राजनैतिक दल अन्य चरणों के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।
- इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जहाँ प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की संकल्प परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे।
- गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रमुखता से रैलियां कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का रैली कार्यक्रम:
- सोमवार 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूबे के लखीमपुर जिले में रैली को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी।
- रैली का आयोजन लखीमपुर के जीआईसी मैदान में आयोजित की गयी है।
- प्रधानमंत्री मोदी की रैली के चलते रैलीस्थल की जांच पूरी कर ली गयी है।