Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजमगढ़: PM मोदी ने रखी सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आजमगढ़ जिले से देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे यानी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर दिया है. 340 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे 9 जिलों से और कई पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों से होकर गुजरेगा. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री सतीश महाना सहित कई अन्य मंत्री व भाजपा नेता मौजूद हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक्सप्रेस का उद्घाटन: 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने सबसे बड़े एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का खांका पूर्व की सपा सरकार में ही तैयार हो गया था. जिसकी नींव आज प्रधानमंत्री मोदी ने रखी हैं.

गौरतलब है की पीएम मोदी के आजमगढ़ दौरे के मायने 2019 चुनावों की दृष्टि से और भी अहम है क्योंकि ये सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है, जिसे बीजेपी कभी भेदने मे सफल नहीं हो सकी है.

आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास BJP के लिए कितना फायदेमंद?

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की खासियत:

-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा.

-ये एक्सप्रेस वे 354 किलोमीटर लंबा होगा.

-लखनऊ से शुरू होकर ये गाजीपुर तक जायेगा.

-इससे दिल्ली से गाजीपुर की दूरी भी कम होगा.

-ये एक्सप्रेस वे गाजीपुर के हैदरिया गांव तक बनेगा.

लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर इससे 4-5 घंटे में पूरा हो सकेगा

ये एक्सप्रेस वे 6 लेन होगा, जो 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है

इसकी लागत 17000 करोड़ तक की होगी.

इसके अलावा आजमगढ़ से गोरखपुर तक के लिए 100 किमी. लंबा लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा

लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जोड़ेगा.

ये एक्सप्रेस वे लखनऊ और बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्तवपूर्ण प्रदेशों को जोड़ेगा

इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिम में नोएडा से लेकर पूरब में गाजीपुर तक के उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहर आपस में जुड़ जाएंगे

इसको पूरा करने की समय सीमा 2 साल 6 महीने रखी गई है.

उत्तर प्रदेश में सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि वॉटरवे और एयरवे पर भी तेजी से काम चल रहा है।

गंगा जी में बनारस से हल्दिया तक चलने वाले जहाज इस पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और आगे ले जाएंगे।

PM मोदी वाराणसी को देंगे 1000 करोड़ की 33 परियोजनाओं की सौगात

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध की गयी बैठक-

Desk
3 years ago

डॉक्टर कुमार विश्वास के BJP में आने के संकेत

UP ORG DESK
6 years ago

भदोही में आगामी मतदान की तैयारी अभी आधी अधूरी !

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version