आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ जिले में पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहाँ सबसे बड़े एक्सप्रेस वे “पूर्वांचल एक्सप्रेस वे” का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल राम नाईक, सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं.
पीएम मोदी का सम्बोधन:
पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटनसे पहले संबोधन कि शुरुआत भोजपुरी बोल कर की.
-भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास का उत्तम वातावरण बनाने का प्रयास किया है।
-अपराध पर नियंत्रण लगाकर, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी जी ने बड़े से बड़ा निवेश लाने और छोटे से छोटे उद्यमी के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की आशाओं और आकाक्षाओं को नई बुलंदियां देने वाला है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर Rs 23,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे.
लखनऊ से लेकर गाजीपुर के रास्ते में जितने भी शहर-कस्बे और गांव आएंगे, वहां की तस्वीर बदलने जा रही है.
आज जनता का पैसा जनता के विकास के लिए खर्च हो रहा है.
योगी सरकार जनता के लिए समर्पित.
यूपी की पहचान बदलना शुरू हो गयी है.
यूपी ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया.
प्रदेश मे पिछड़ों को आगे लाया जा रहा हैं.
यूपी में अपराधियों का हाल सबको पता है.
यहां का किसान हो, पशुपालक हो, बुनकर हो, मिट्टी के बर्तनों का काम करने वाला हो, हर किसी के जीवन को ये एक्सप्रेसवे नई दिशा देने वाला है।
इस रोड के बन जाने से पूर्वांचल के किसान भाई-बहनों का अनाज, फल, सब्जी, दूध, कम समय में दिल्ली की बड़ी मंडियों तक पहुंच पाएगा.
सके अलावा एक और चीज बढ़ेगी और वो है पर्यटन. इस क्षेत्र में जो हमारे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थान हैं, भगवान राम से जुड़े, हमारे ऋषि मुनियों से जुड़े, उनका अब अधिक प्रचार-प्रसार हो पाएगा।
इससे यहां के युवाओं को अपने पारंपरिक कामकाज के साथ-साथ रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.