प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जिसके तहत प्रदेश प्रशासन सक्रिय हो गया है।
शनिवार को पहुंचेगी एसपीजी की टीम:
- पीएम नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है।
- जिसके तहत शनिवार को एसपीजी की टीम राजधानी लखनऊ पहुँच जाएगी।
- शुक्रवार को डीआईजी और एसएसपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।
- गौरतलब है कि, पीएम मोदी राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में रामलीला के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- हालाँकि, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की जानकारी पीएमओ की तरफ से अभी सार्वजनिक नहीं की गयी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम की जानकारी:
- पीएम नरेन्द्र मोदी के लखनऊ कार्यक्रम के तहत एसपीजी का दल शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगा।
- गौरतलब है कि, 11 अक्टूबर के कार्यक्रम के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस भी सतर्क हो गयी है।
- इसके लिए शुक्रवार को यूपी पुलिस ने उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी।
- जिसकी अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने की थी।
- पीएम मोदी संभवतः करीब शाम 5.30 बजे एअरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
- इस दौरान पीएम मोदी को दो अलग-अलग रूट से लाया और ले जाया जायेगा।
- वहीँ रामलीला ग्राउंड में पीएम मोदी करीब शाम 6 बजे से 7 बजे तक रहेंगे।
- एसपीजी का दल शनिवार को कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के लिए जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार