देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा बेहद ख़ास है, क्योंकि पीएम इस दौरे के दौरान न केवल कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे बल्कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का भी हिस्सा बनेंगे.
पीएम करेंगे 3897 करोड़ की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
3,800 करोड़ रुपये की लागत की ये परियोजनाएं आवास, पेय जल और बुनियादी सुविधाओं से सम्बंधित हैं. इन्ही 99 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा होना है. इनमें अमृत योजना की स्मार्ट सिटी योजना की 26 और प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 परियोजना शामिल हैं.
बता दें कि स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की ये तीसरी वर्षगांठ है. जिसके अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू का उद्घाटन किया गया है. ये कार्यशाला कल से शुरू हुई है और इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया है. इस कार्यशाला में देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी भी कार्यशाला का हिस्सा बनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज का दौरा:
-4.30 बजे: पीएम मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर आगमन
-4.35: आईजीपी के लिए रवाना
-5.00: प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल (आईजीपी) पहुंचेंगे
-5-05: प्रदर्शनी का अवलोकन
-5.08 से 5.28: प्रधानमंत्री आवास योजना के 35 लाभार्थियों से बातचीत
-5.28 से 5.31: स्वागत भाषण केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप पुरी
-5.31 से 5.35: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भाषण
-5.35 से 5.38: तीनों प्रमुख योजनाओं पर फिल्म की स्क्रीनिंग
-5.38 से 5.56: पीएमएवाई में महिलाओं की सफलता की कहानी, पुरस्कार वितरण व शिलान्यास
-5.56 से 6.26: प्रधानमंत्री का भाषण
-6.26 से 6.28: वोट ऑफ थैंक्स
-6.28: एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
-7.00 बजे: दिल्ली के लिए रवानगी