प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले और अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहेंगे।
70 साल में पहली बार कोई पीएम पहुंचेंगे महोबा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान पीएम बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा और अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे।
- वहीँ बीते 70 सालों में यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री पहली बार महोबा आयेंगे।
बदहाल बुंदेलखंड को पीएम से ढेरों उम्मीद:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महोबा आ रहे हैं।
- पीएम के इस दौरे से बदहाल बुंदेलखंड को बहुत उम्मीदें हैं।
- क्षेत्र के बेरोजगारों समेत कई मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे क्षेत्र को पीएम मोदी कई सौगाते दे सकते हैं।
- पीएम मोदी महोबा समेत बुंदेलखंड के लिए कृषि सिंचाई योजना और केन-बेतवा गठजोड़ की घोषणा कर सकते हैं।
- इसके अलावा पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:
- पीएम मोदी सुबह 11 बजे दिल्ली एअरपोर्ट से निकलेंगे।
- 15 बजे पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो एअरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- 20 पर हेलीकॉप्टर से महोबा के लिए रवाना होंगे।
- करीब 12.50 पर महोबा पुलिस लाइन से कार द्वारा सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी 2 बजकर 5 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे।
- उसके बाद 2 बजकर 15 मिनट पर पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के लिए रवाना हो जायेंगे।