उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 4 फरवरी को सूबे के दौरे पर हैं। अपने यूपी दौरे के मद्देनजर पीएम मोदी मेरठ जिले में पहुचेंगे। मेरठ में भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी चुनावी रैली में शिरकत करेंगे।
विजय शंखनाद महारैली को करेंगे संबोधित:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूबे के मेरठ जिले में जायेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी मेरठ जिले में भाजपा की विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करेंगे।
- गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी मेरठ में पहले चरण के चुनाव के तहत इस रैली को कर रहे हैं।
पीएम मोदी की रैली की मिनट-टू-मिनट जानकारी:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मेरठ के दौरे पर आ रहे हैं।
- जहाँ पीएम मोदी विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी करीब सुबह 11 बजे मेरठ पहुचेंगे।
- विजय शंखनाद रैली को पीएम मोदी करीब 12 बजे से संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी की रैली माधवकुंज, शताब्दी नगर में आयोजित की गयी है।
- प्रधानमंत्री मोदी यहां से मेरठ सहित पहले चरण में शामिल सभी सीटों पर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
एसपीजी ने माधवकुंज में डाला डेरा:
- प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे हैलिकॉप्टर से रैली स्थल पर पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी का हैलिकॉप्टर माधवकुंज में उतरेगा।
- गौरतलब है कि, पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर 2014 में भी इसी जगह बने हैलीपैड पर उतरा था।
- पीएम मोदी की सुरक्षा के चलते एसपीजी की टीम ने तीन दिन पहले से माधवकुंज में डेरा डाल दिया है।