प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी सूबे के मुरादाबाद में जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की प्रदेश में यह चौथी रैली
- पीएम मोदी 3 दिसम्बर को मुरादाबाद में रैली करेंगे।
- यह रैली भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत आयोजित की गयी है।
- यूपी विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, जिसके मद्देनजर सभी पार्टियाँ अपनी तैयारी में लगी हैं।
- वहीँ यह रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल ही के दिनों में प्रदेश में चौथी रैली होगी।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुरादाबाद रैली का मिनट टू मिनट कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है।
- पीएम मोदी 1.40 बहे सफदरगंज एअरपोर्ट दिल्ली से MI हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।]
- 2.35 बजे पीएम मोदी नया मुरादाबाद के हैलीपेड पर उतरेंगे,
- जहाँ से करीब 2.40 बजे पीएम रैली स्थल के लिए रवाना होंगे।
- 45 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम के मंच पर पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी 2.45 से करीब 3.45 तक परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे।
- जिसके बाद 3.50 पर पीएम मोदी सड़क मार्ग से हैलीपेड के लिए रवाना होंगे।
- 5.55 बजे पीएम मोदी हैलीपेड पहुंचकर 4.00 बजे मुरादाबाद से उड़ान भर देंगे।
- जिसके बाद करीब 4.35 बजे बरेली पहुंचेंगे।
- और करीब 4.35 बजे पीएम मोदी अमृतसर पंजाब के लिए रवाना हो जायेंगे।
- पीएम मोदी करीब 5.55 बजे अमृतसर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: 9 साल बाद आज होगी पीसीएस एसोसिएशन की एजीएम, सीएम होंगे शामिल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें