प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी सूबे के मुरादाबाद में जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे।
पश्चिमी यूपी में साधेंगे वोटर्स:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में हैं।
- जहाँ पीएम मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत रैली को संबोधित करेंगे।
- रैली में करीब 2-3 लाख लोगों के आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
- यूपी विधानसभा चुनाव के तहत पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक रैली कर विरोधियों को शिकस्त दे रहे हैं।
- पूर्वांचल पर फोकस के दौरान पीएम मोदी ने गाजीपुर में रैली की।
- भारत बंद से एक दिन पहले पीएम मोदी ने कुशीनगर में रैली की और भारत बंद को लेकर विरोधियों पर हमला किया।
- जिसके परिणामस्वरूप विपक्ष का भारत बंद पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
- पीएम अपनी रैली के दौरान प्रदेश के वोटर्स का नोटबंदी पर मन टटोलने की भी कोशिश लगातार कर रहे हैं।
- वहीँ पिछली रैलियों में पहुंचे जनसमर्थन को देखकर कहा जा सकता है कि,
- “तमाम कड़े निर्णयों के बाद भी जनता पीएम के साथ है”।
नोटबंदी समेत आतंकवाद होगा मुद्दा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुरादाबाद रैली में नोटबंदी समेत आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।
- इसके साथ ही पीएम मोदी पश्चिमी यूपी में मुस्लिम वोटर्स और जाट वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे।
- इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक, मुरादाबाद मुस्लिम बाहुल्य होने के चलते पीएम मोदी यहाँ तीन तलाक के मुद्दे को भी उठा सकते हैं।