उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इसी को देखते हुए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में यूपी के मतदाताओं को लुभाने के लिए पीएम मोदी की सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव को एक बड़ा तोहफा दिया है।
सैफई तक जाएगी ट्रेन :
- पीएम मोदी की सरकार ने सैफई वासियों को बीते दिन चुनावी सौगात देते हुए खुश कर दिया।
- इटावा से सैफई गांव तक बहुत जल्द ट्रेन के जरिए पहुंचा जा सकेगा।
- केंद्र सरकार द्वारा सैफई होते हुए इटावा से मैनपुरी ट्रैक पर कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी ने ट्रेन चलाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
- उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस रूट पर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
- इसके संचालन के साथ ही मैनपुरी स्टेशन को अब जंक्शन का दर्जा मिल जाएगा।
यह भी पढ़े : मुलायम यूथ ब्रिगेड की पार्टी कार्यालय में आज बैठक!
- हालांकि इटावा से सैफई होते हुए मैनपुरी के लिए रेल ट्रैक बिछाने का प्रस्ताव कई साल पहले बना था।
- बीते दिनों 55 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक को बिछाने का काम पूरा भी हो गया।
- 21 अक्टूबर को सीआरएस पीके बाजपेई और इलाहाबाद के डीआरएम एसके पंकज द्वारा इसके निरीक्षण के बाद ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गयी है।
- फिलहाल इस रूट पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनों का संचालन किया जायगा।
- कुछ समय बाद इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति दिए जाने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़े : गठबंधन से पहले ही खुलने लगीं ‘महागठबंधन’ की गांठें!