उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखे आने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। सभी राजनैतिक दलो ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी छोटे दलों ने अपने चुनावी वादे करना भी शुरू कर दिया है। इसके विपरीत बीजेपी एक बड़ा दांव पीएम नरेन्द्र मोदी की 14 नवंबर को गाजीपुर में रैली के जरिये खेलेगी। इस दांव से निश्चित ही भाजपा को पूर्वांचल में बड़ा फायदा होने वाला है।
पीएम मोदी करेंगे रेलवे पुल का शिलान्यास :
- आगामी 14 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गाजीपुर के दौरे पर है।
- इसमें लंबे समय से मांगे जा रहे गंगा नदी पर ताड़ी घाट से गाजीपुर को जोड़ने वाले रेलवे पुल का शिलान्यास करेंगे।
- साथ ही वह पुल पर बनने वाली मऊ से गाजीपुर रेलवे लाइन का भी शिलान्यास करेंगे।
- इस पुल से गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर की ट्रेनों के लिये हावड़ा जाने, आने का नया रास्ता मिल जाएगा।
- पीएम की इस योजना से गाजीपुर और मऊ समेत पूर्वांचल के शहरों में विकास के द्वार भी खुल जाएँगे।
यह भी पढ़े : सपा ने स्वीकार कर ली है अपनी हार- बीएसपी बॉस
- बीते दिन केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर पहुंचे और पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की।
- उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजीपुर आ रहे है।
- उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर विधानसभा से 20 से 25 हजार की भीड़ लाने की बात कही है।
- इसके अलावा 7 विधानसभा से डेढ़ लाख से अधिक लोगों के जनसभा में आने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया है।
यह भी पढ़े : मायावती के तीखे बोल, देश के लोगों को गुमराह कर रही है भाजपा!