देश में स्वच्छता अभियान अपने जोरों पर है। ये अभियान अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शुरू हो गया है। डेटा लीक के बाद जहाँ एक ओर फेसबुक की नींद टूटी वहीँ पिछले कुछ समय से ट्विटर भी सक्रीय हो गया है। निष्क्रिय एकाउंट्स की संख्या को कम करने और ट्रॉलिंग से निजात पाने के लिए आख़िरकार ट्विटर ने भी मुहीम छेड़ दी। ट्विटर की कारवाई का आलम ऐसा है मानो इस सोशल नेटवर्किंग साईट ने ‘सर्जिकलस्ट्राइक’ कर दी हो। सोशल मीडिया पर लोग इसकी तुलना नोटबंदी से करके इसे फ़ॉलोवर बंदी का नाम दे रहे है। इस कारवाई से आम लोग तो प्रभावित है ही मगर ख़ास लोग भी अछूते नहीं रह पाए। #TwtterPurge #TwitterCull
पीएम मोदी के फ़ॉलोवर्स में आयी कमी :
गुरूवार की रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (@narendramodi) के करीब 4,33,83,525 थे वहीँ अब ट्विटर के इस कदम के बाद उनके फ़ॉलोवर्स की संख्या में 2.85 लाख की गिरावट आई है। #TwtterPurge #TwitterCull
BJP के फ़ॉलोवर्स में आयी कमी :
भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक अकाउंट (@BJP4INDIA) के फ़ॉलोवर्स की संख्या में करीब 40 हज़ार की कमी आई है। #TwtterPurge #TwitterCull
जबकि जबकि कांग्रेस पार्टी (@INCIndia) के फ़ॉलोवर्स की संख्या में 15 हज़ार से ज्यादा की कमी आई है। #TwtterPurge #TwitterCull
राहुल गाँधी के फ़ॉलोवर्स में आयी कमी :
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी (@RahulGandhi) के फ़ॉलोवर्स की संख्या में 17 हज़ार जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (@amitshah) के फ़ॉलोवर्सकी संख्या में 33 हज़ार से ज़्यादा की कमी आई है। #TwtterPurge #TwitterCull
अरविन्द केजरीवाल के फ़ॉलोवर्स में आयी कमी :
इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (@arvindkejriwal) के 91,555 और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (@mamataofficial) के 7,721फ़ॉलोवर्स घट गए है। #TwtterPurge #TwitterCull
योगी आदित्यनाथ के फ़ॉलोवर्स में आयी कमी :
उत्तर प्रदेश भी ट्विटर के इस कदम से अछूता नहीं रहा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फ़ॉलोवर्स की संख्या अब 2.84 लाख से घटकर 2.80 लाख रह गयी है #TwtterPurge #TwitterCull
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फ़ॉलोवर्स की संख्या में 22 हज़ार की कमी आई है। #TwtterPurge #TwitterCull
कई मंत्रियों के फ़ॉलोवर्स में आयी कमी :
योगी सरकार के मंत्रियों की बात करें तो राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (@kpmaurya1) के 1986 कम हुए हैं। #TwtterPurge #TwitterCull
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा(@drdineshbjp) के 1788 फ़ॉलोवर्स कम हुए हैं। #TwtterPurge #TwitterCull
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (@ptshrikant) के 1512 कम हुए हैं। #TwtterPurge #TwitterCull
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह(@sidharthNsingh) के 464 कम हुए हैं। #TwtterPurge #TwitterCull
परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के 442 कम हुए हैं। #TwtterPurge #TwitterCull
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमाजयसवाल (@anupmajaisbjp) के 204 कम हुए हैं और राज्यमंत्री स्वाति सिंह (@bjpswati) के165 फ़ॉलोवर्स कम हुए है। #TwtterPurge #TwitterCull
यूपी बीजेपी के फ़ॉलोवर्स में आयी कमी :
बीजेपी यूपी( @bjp4up) के फ़ॉलोवर्स की संख्या में 1,543 और समाजवादी पार्टी (@samajwadiparty) के फ़ॉलोवर्स संख्या में 3263 की कमी आई है। #TwtterPurge #TwitterCull
ट्विटर पर अब प्रोटेक्टेड एकाउंट्स की गिनती फ़ॉलोवर्स में नहीं होगी। इससे पहले ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में 30 अहम बदलाव किये थे जिसके बाद दुनियाभर में करीब 2 करोड़ अकाउंट बंद किये जा चुके है। #TwtterPurge #TwitterCull