[nextpage title=”viral” ]
राजनीति कब किस तरफ करवट ले, कोई नहीं बता सकता है। इसमें राजनेता सत्ता मिलने के बाद ऐसे गायब होते हैं जैसे कि वे कभी वहाँ थे ही नहीं। मगर जनता ने भी उन्हें ढूँढने का अब एक नायब और अद्भुत तरीका (missing) खोज निकाला है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
प्लाट में हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से हड़कंप
- रायबरेली में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के गायब होने का पोस्टर वॉयरल हुआ।
- यह मामला लोग भूल भी नहीं पाये थे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में पोस्टर सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
- यह पोस्टर किसने लगाया है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
गौशाला संचालक पर जानलेवा हमला, गाड़ी फूंकी
- जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए…
- दीवार पर चस्पा किये गए इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है।
- इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘लापता वाराणसी सांसद’।
- साइड में लिखा है जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए।
वीडियो: मुजफ्फरनगर में एडमिशन के लिए छात्र ने कॉलेज की छत से लगाई छलांग
- नीचे लिखा है कि 2017 मार्च माह की 4, 5, 6 तारीख को जनता के बीच आप ने पूरी ताकत से उन्हें रोड शो और अन्य माध्यमों से चुनाव जिताने के लिए वोट मांगते हुए वाराणसी को अंतिम बार देखा गया।
- उसके बाद से अब तक लापता हैं।
- इसका पता न मिलने पर मजबूरन गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज करने पर काशीवासी मजबूर होंगे।
- निवेदक: लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी।
मुख्यमंत्री सहित कई के खिलाफ इरादतन हत्या की तहरीर
रायबरेली से सोनिया गांधी लापता
- 15 अगस्त 2017 को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लापता होने के पोस्टर रायबरेली के गोरा बाजार, पीएसी, राजकीय कॉलोनी और महानंदपुर में चस्पा मिले थे।
- ये पोस्टर उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बने हैं और राजनीति गरमा गई।
अमेठी से राहुल गांधी लापता
- 6 अगस्त 2017 की रात कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर अमेठी जिले के गौरीगंज में चस्पा किये गए थे।
- आरोप था कि राहुल ने पिछले 6 महीने से (pm narendra modi missing) अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया।
ये भी पढ़ें, अखिलेश की ‘बीजेपी चलाती है थाने’ वाली बात हुई सच!
[/nextpage]