पीएम मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद CDRI के लिए रवाना हो गए थे. पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर CDRI के नए भवनों का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. यहाँ पीएम मोदी करीब 40 मिनट तक रहेंगे। यहाँ से पीएम नरेंद्र मोदी AKTU के लिए प्रस्थान करेंगे.
पीएम मोदी के साथ उनका काफिला CDRI (PM modi reaches CDRI) पहुंचा है. पीएम की सुरक्षा के लिए भारी इंतजाम किये गए हैं.
एक घंटे तक CDRI में रहेंगे पीएम:
- एअरपोर्ट आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए सीआईएसएफ जवानो की संख्या बढ़ा दी गई थी.
- जो सुबह से ही यहां सभी वाहनों की गहनता से जांच कर रहे थे.
- वहीं चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस भी आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है.
- सीपीएमएफ और पीएसी की टुकड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
- पीएम मोदी CDRI और फिर AKTU में नए भवनों का उद्घाटन करेंगे.
- पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुँच चुके हैं.
- वहीँ पीएम के लिए रात्रिभोज का आयोजन सीएम योगी के आवास किया गया है.
- सीएम योगी के आवास पर रात्रिभोज में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है.
रात्रिभोज के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भेजा गया निमंत्रण!
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इन रंगों में दिखेगा रमाबाई अंबेडकर मैदान!