केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने को लेकर बुधवार को मंजूरी दी। पीएम मोदी शुक्रवार को गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। वह हवाई अड्डे पर सुबह पौने ग्यारह बजे पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत सीएम अखिलेश यादव करेंगे जहाँ से पीएम हेलीकॉप्टर द्वारा गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
गोरखपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम:
- प्रधानमंत्री 11.10 बजे फर्टिलाइजर परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
- 11.15 बजे वहां से सड़क मार्ग से रवाना होकर दस मिनट बाद 11.25 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
- मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम 11.50 बजे मंदिर से चलकर 12 बजे फर्टिलाइजर परिसर में पहुंचेंगे।
- 12 से 12.10 बजे के बीच एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी।
- इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
- 13.20 बजे जनसभा स्थल से रवाना होकर 13.25 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे पीएम।
- 13.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम।
- 13.55 बजे विमान से दिल्ली वापस हो जाएंगे।
इस पुरे कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर में भारी सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं और प्रदेश के डीजीपी ने सुरक्षाकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें