प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 11 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी बहराइच में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता ‘परिवर्तन यात्रा’ को संबोधित करेंगे। बहराइच में पीएम मोदी के रैली कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।
आतंकी संगठन अलकायदा के हमले का खतरा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बहराइच उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- बहराइच में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं।
- पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर बहराइच में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं।
- गौरतलब है कि, बहराइच नेपाल सीमा से सटा हुआ इलाका है, वहीँ आईबी ने अलकायदा संगठन के हमले की आशंका की सूचना दी थी।
पीएम मोदी की रैली में पहली बार जमीन के साथ हवाई सुरक्षा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहराइच रैली में पहली बार जमीनी सुरक्षा के साथ ही हवाई सुरक्षा भी मुहैया करायी जाएगी।
- रैली के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर रैलीस्थल से 8 किलोमीटर के एरिया में तैनात रहेंगे।
- इसके साथ ही रविवार को भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से सील रहेगी।
पीएम मोदी की छह स्तरीय सुरक्षा:
- बहराइच रैली के दौरान पीएम मोदी को छह स्तरीय सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी।
- ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी आतंक्नी संगठनों के टॉप टारगेट में से एक हैं।
- जिसके तहत पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने छह स्तरीय सुरक्षा के दायरे का खाका तैयार किया है।
- रैली स्थल के साथ ही आस-पास के 5 किलोमीटर के इलाके के दायरे में प्रशिक्षित कमांडों तैयार रहेंगे।
- कमांडो के साथ ही खोजी कुत्ते और बम स्क्वाड भी मौके पर तैनात रहेगा।
- इसके साथ ही मंच की दूरी को भी काफी रखा गया है।
- वहीँ मंच पर चुनिन्दा लोगों को छोड़कर किसी भी माला या गुलदस्ता देने की इजाजत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बहराइच में भरेंगे ‘हुंकार’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें