प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी लखनऊ अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi Security) मंगलवार की शाम 4:50 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। वह यहां से हवाई मार्ग से पहुंचकर सीडीआरआई के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के आगमन पर एअरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी!
- इसके बाद पीएम अब्दुल कलाम टेक्नीकल विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के नवीन भवन का उद्घाटन करेंगे।
- बुधवार सुबह प्रधानमंत्री योग करने के बाद दिल्ली रवाना होंगे।
- इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं।
ये भी पढ़ें- वीडियो: घर से निकाले जाने पर धरने पर बैठी विवाहिता!
पीएम मोदी की सुरक्षा में लगी इतनी फोर्स
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 26 एसपी, 51 एएसपी, 137 सीओ, 224 इंस्पेक्टर, 992 एसआई, 163 महिला एसआई को तैनात किया गया है।
- इसके अलावा 295 हेड कांस्टेबल, 37 सौ कांस्टेबल, 480 महिला कांस्टेबल, 12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 157 एसआई ट्रैफिक, 123 हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, 497 कांस्टेबल ट्रैफिक, 10 सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, 25 कंपनी पीएसी तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें- तो क्या कुर्सी बचाने के लिए SSP ने जारी करवाई ऑडियो क्लिप!
- इसके साथ ही एटीएस की 2 टीमें मोदी की सुरक्षा व्यावस्था की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
- रामाबाई मैदान की निगरानी के लिए 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी।
- यातायात और पार्किंग के भी व्यापक इंतजाम किये गए हैं।
- बारिश की संभावना को देखते हुए छातों और रेनप्रूफ अपैरल का भी इंतजाम किया गया है।
- (pm modi Security) कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन में रहेगा।
ये भी पढ़ें- LDA भेजा स्पीडपोस्ट, डाक विभाग ने पहुंचा दिया हरिद्वार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें