प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी करीब 4.35 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।

पांच स्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे पीएम मोदी:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं।
  • जिस दौरान पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा निगरानी में रहेंगे।
  • पीएम मोदी की सुरक्षा के तहत SPG ने पांच स्तरीय सुरक्षा का घेरा तैयार किया है।
  • वहीँ करीब साढ़े सात हजार सुरक्षाकर्मी पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात किये जायेंगे।

कार्यकर्ताओं पर भी नजर रखेंगी SPG:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर हैं।
  • जिस दौरान पीएम मोदी करीब 4.30 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में गुजारेंगे।
  • इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में करीब साढ़े सात हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
  • इसके अतिरिक्त पीएम की सुरक्षा में कमांडो और अर्ध सैनिकों, पीएसी, सीआरपीएफ भी तैनात रहेंगे।
  • वहीँ पीएम मोदी बैटरी से चलने वाली जीप में बैठकर बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
  • इस दौरान कार्यकर्ता बनाये गए 16 बॉक्स में बैठेंगे।
  • इसके अलावा कार्यकर्ताओं पर भी नजर रखने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
  • वहीँ कार्यक्रम में काले कपड़े, पेंसिल, पेन और मोबाइल आदि पर बैन रहेगा।
  • कार्यक्रम में 1600 बूथों से कार्यकर्ता आयेंगे।
  • इसके साथ ही पीएम मोदी के 4.30 घंटे के दौरे को फिल्माया जायेगा।
  • जिसके लिए 16 कैमरों की व्यवस्था की गयी है।

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये क्रिसमस के रंग, ऐसा सजा है यह चर्च!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें