प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 19 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जिस दौरान पीएम मोदी ने कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे ग्राउंड में स्किल इंडिया संस्था का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद जनसभा को भी संबोधित किया।
यूपी के लोग गुंडागर्दी से परेशान हैं:
- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे उत्तर प्रदेश के गुंडाराज पर बात की।
- उन्होंने कहा कि, यूपी की जनता गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, इन गुंडों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
- पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, लखनऊ की सरकार नहीं बदलेगी तो गुंडागर्दी खत्म नहीं होगी।
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, उनकी सरकार गरीबों को हक़ दिलाना चाहती है।
संसद की कार्यवाही पर बात:
- पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आगे संसद के शीतकालीन सत्र पर बात की।
- उन्होंने कहा कि, वो सिर्फ बहस की बात करते हैं, लेकिन उनका काम सिर्फ हंगामा करना था।
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में पार्टियों को मिलने वाले फण्ड पर चर्चा की जानी थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, मैंने सर्वदलीय बैठक में भी आग्रह किया कि, पार्टियों को मिलने वाले फण्ड पर चर्चा हो।
- गौरतलब है कि, पीएम मोदी पहले ही सभी पार्टियों को मिलने वाले फण्ड की जानकारी सार्वजनिक करने की बात कह चुके हैं।