प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दौरे पर(PM modi varanasi) आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र का यह दौरा दो दिवसीय है, जिसके तहत पीएम मोदी वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई योजनाओं की सौगात भी वाराणसी वासियों को देंगे.
महामना एक्सप्रेस (mahamana express) को दिखायेंगे हरी झंडी:
- तीसरी महामना एक्सप्रेस वाराणसी से बड़ोदरा तक चलेगी.
- ट्रेन ये दूरी 27 घंटे में पूरी करेगी.
- इस ट्रेन को हरी झंडी पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे पर दिखायेंगे.
- पीएम मोदी शुक्रवार को यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं.
- अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की जनता को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे.
शुक्रवार को पहुंचेंगे पीएम मोदी:
- शुक्रवार को पीएम मोदी 2.45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 2.50 पर पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुलिस लाइन पहुंचेंगे.
- जहाँ से पीएम मोदी 3.30 बजे लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचेंगे.
- गौरतलब है कि, अभी हाल ही में कुछ समय पहले पीएम मोदी ने इस सेंटर का लोकार्पण किया था.
- सेंटर के बाद पीएम मोदी पुलिस लाइन वापस जायेंगे.
- पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
- बैठक के बाद पीएम मोदी डीरेका से तुलसी मानस मंदिर मार्ग जायेंगे.