आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे है. पीएम मोदी इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित आजमगढ़ और मिर्जापुर जिले के दौरे पर होंगे. जहाँ पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, होमी भाभा कैंसर अस्पताल और 250 करोड़ की लागत के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
आजमगढ़ दौरा:
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी यहाँ 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं.\
#Azamgarh – PM @narendramodi आज @samajwadiparty के संरक्षक #मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में 340 किमी लंबे #पूर्वांचल_एक्सप्रेस_वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. @myogiadityanath @CMOfficeUP @nitin_gadkari pic.twitter.com/5RA9aOEOKK
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 14, 2018
इस दौरे में पीएम मोदी आजमगढ़ में एक सभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के पीएम मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ पहुंचेंगे. जहाँ पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और अन्य कई मंत्री शामिल होंगे.
वहीं पीएम मोदी इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.
वाराणसी से पीएम मोदी शुरु करेंगे दौरा:
पीएम मोदी आजमगढ़ से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना होंगे. पीएम मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जहाँ वे होमी भाभा कैंसर अस्पताल का शिलन्यास करेंगे.
इतना ही नहीं पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की भी समीक्षा करेंगे. ये 2019 तक बनकर तैयार होना हैं.
पीएम मोदी वाराणसी में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे नमामि गंगे के तहत 26 घाटों का जीर्णोद्धार, स्मार्ट सिटी के तहत आठ चौराहों का विकास और पंच कोशी परिक्रमा मार्ग सहित कई अन्य का शिलन्यास और उद्घाटन करेंगे.
वाराणसी: 14-15 जुलाई को यूपी-बिहार के सबसे बड़े कैंसर सेंटर का उद्घाटन करेंगे PM
मिर्जापुर भी जायेंगे पीएम मोदी:
वहीं 15 जुलाई को पीएम मोदी मिर्जापुर रवाना होंगे जहाँ वे 250 करोड़ के मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे 108 जन औषधि केन्द्रों कि भी शुरुआत करेंगे.
#Mirzapur – PM @narendramodi आज करोड़ों योजनाओं की देंगे सौगात, 250 करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास और 108 जन औषधि केंद्र का एक साथ करेंगे लोकार्पण. @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/viL6mQXUWx
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 14, 2018
पीएम मोदी मिर्जापुर मे देश को बंसगर नहर परियोजना समर्पित करेंगे। यह परियोजना क्षेत्र में सिंचाई के लिए एक बड़ा बढ़ावा प्रदान करेगी और मिर्जापुर और इलाहाबाद जिलों के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी.