प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी करीब 4.35 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम:
- पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10.35 बजे वाराणसी के बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- बाबतपुर एअरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के माध्यम से पीएम मोदी पहले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जायेंगे।
- 10 बजे पीएम मोदी स्वतंत्रता भवन पहुंचेंगे, जहाँ वे पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और शताब्दी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे।
- भवन की कुल लागत 500 करोड़ होगी।
- शिलान्यास के बाद पीएम मोदी यहीं पर ‘चाणक्य’ नाटक का मंचन देखेंगे।
- जिसके बाद पीएम मोदी कबीर नगर पहुंचकर IPDS योजना के तहत अंडर ग्राउंड केबलिंग और हेरिटेज लाइटिंग का काम देखेंगे।
BHU में स्पेशलिटी काम्प्लेक्स का शिलान्यास:
- पीएम मोदी करीब 12.30 बजे डीरेका में सुपर स्पेशलिटी काम्प्लेक्स BHU का शिलान्यास करेंगे।
- सुपर स्पेशलिटी काम्प्लेक्स की कुल लागत 200 करोड़ रुपये है।
- इसके साथ ही पीएम कर्मचारी बीमा निगम के 130 बेड के हॉस्पिटल का भी शिलान्यास करेंगे।
- इस हॉस्पिटल की कुल लागत 150 करोड़ रुपये है।
- इसके बाद पीएम ट्रेड सेंटर, क्राफ्ट म्यूजियम, वस्त्र मंत्रालय के प्रोग्राम और स्कीम को भी लांच करेंगे।
- जिसके बाद डीरेका में बूथ स्तरीय 20 हजार से ज्यादा वर्कर्स को एड्रेस कर डीरेका गेस्ट हाउस जायेंगे।