प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी(PM modi varanasi) के दौरे पर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि, पीएम मोदी का यह वाराणसी दौरा दो दिवसीय है। जिसके तहत पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही काशी वासियों को कई योजनाओं की सौगात भी पीएम मोदी देंगे।
600 करोड़ की योजनाओं का तोहफा काशीवासियों को(PM modi varanasi):
- शुक्रवार को अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी पहुंचेंगे।
- जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 600 करोड़ की योजनाओं का तोहफा काशीवासियों को देंगे।
- गौरतलब है, पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी काशी के दौरे पर हैं।
इन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM modi varanasi):
- PM न्यू महामना एक्सप्रेस ट्रेन(22904) वाराणसी से वडोदरा को हरी झंडी दिखाएंगे।
- जो प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6.10 बजे वाराणसी से जाएगी
- कज्जाकपुरा उपकेंद्र व छह उपकेंद्र
- लागत: 16.20 करोड़
- गरथौली उपकेंद्र
- लागत: 7 करोड़
- सामने घाट पुल
- लागत: 90 करोड़, 923.95 मीटर लम्बाई की गंगा नदी पर
- बलुआ घाट पुल
- लागत: 87.47 लाख
- उत्कर्ष बैंक मुख्यालय
- मालवीय एविक्स सेंटर, BHU
- लागत: 15 करोड़
- डी-सेंट्रलाइज्ड वेस्ट-टू-एनर्जी, पहड़िया, एसटीपी
- लागत: 2 करोड़
- दुर्गाकुंड सौंदर्यीकरण
- लागत: 2.58 करोड़
- लक्ष्मीकुंड सौंदर्यीकरण
- लागत: 1.80 करोड़
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन में 30 बेड का मैटरनिटी विंग
- लागत: 2.77 करोड़
- चोलापुर में 80 व्यक्तियों के लिए बैरक
- लागत: 1.25 करोड़
- बुद्धा थीम पार्क, सारनाथ
- लागत: 2.56 करोड़
- सारंगनाथ तालाब का सौंदर्यीकरण
- लागत: 2.92 करोड़
- गुरुधाम मंदिर
- लागत: 0.82 करोड़
- मारकंडेय महादेव मंदिर व गंगा घाट, कैथी का विकास
- लागत: 3.03 करोड़
- राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजीलाइंस को सुंदर बनाना
- लागत: 3.65 करोड़
- ट्रेड फैसिलिटी सेंटर:
- लागत: 305 करोड़
ये भी पढ़ें: काशी को मिलेगा फैसिलिटी सेंटर, 60 हजार बुनकरों को फायदा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें