उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति चिंताजनक है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नर के साथ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए बात करेंगे। जिसके तहत नीति आयोग की पहल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है। जिसके तहत सभी जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर को सीधे पीएमओ से जोड़ा(PM modi VC) जायेगा।
9 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग(PM modi VC):
- उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत काफी ख़राब है।
- जिसके समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के सभी DM और कमिश्नर से बात करेंगे।
- इसी क्रम में नीति आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया है।
- यह वीडियो कांफ्रेंस 9 अगस्त को आयोजित की गयी है।
- जिसके तहत राज्य के सभी जिलों के डीएम-कमिश्नर PMO से जुड़ेंगे।
पीएम मोदी अधिकारियों से पूछेंगे कैसे ठीक हो हालत(PM modi VC):
- सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी को ऐसी जानकारी मिली है कि, सूबे के सरकारी स्कूलों की हालत ख़राब है।
- जिसके बाद पीएम मोदी सूबे के अधिकारियों से ही इन हालातों को सुधारने के लिए उनकी राय पूछेंगे।
- वहीँ नीति आयोग का यह मानना है कि, 14 साल तक के बच्चों की शिक्षा का स्तर अच्छा होना चाहिए।
- इसके लिए सरकार स्कूलों के साथ-साथ टीचरों को भी ट्रेनिंग देने की बात सोची जा रही है।
- साथ ही बच्चों को स्कूल लेकर आना भी एक बड़ी चुनौती होगी।