पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे का विवरण
  • पीएम कल शाम 5.00 बजे बाबत पुर एयरपोर्ट पर।
  • सेना के हेलीकाप्टर से dlw हेलीपैड।
  •  dlw हेलीपैड से नरउर प्राथमिक विद्यालय।
  • नरउर प्राथमिक विद्यालय में 200 बच्चों के साथ संवाद करेंगे।
  • नरउर प्राथमिक विद्यालय से dlw गेस्ट हाउस।
  • 70 कूड़ा बीनने वाले बेहद ग़रीब बच्चों के साथ जन्मदिन मनाएंगे पीएम।
  • 18 सितम्बर को पीएम सुबह साढ़े नौ बजे bhu के एम्फी थिएटर मौदान में जनसभा करेंगे।
  • 500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे पीएम।
  • दोपहर बारह बजे दिल्ली के लिए रवाना।
500 करोड़ की परियोजनाएं
  • bhu में वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास।
  • bhu में अटल इन्क्यूबेटर सेन्टर का लोकार्पण।
  • प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए इलेक्ट्रिक संचालित मशीन का वितरण
  • 362 करोड़ की ipds योजना के तहत लोकार्पण।
  • दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 3722 मजरों का लोकार्पण।
  • नागेपुर में पेयजल योजना का लोकार्पण।
बीजेपी की तरफ से विशेष आयोजन
  • 68 स्थानों पर दीपोत्सव।
  •  68 मंदिरों में दर्शन-पूजन।
  • 72 स्थानों पर मेडिकल कैम्प।
  • 90 स्थानों पर स्वच्छता अभियान।
  • 68 स्थानों पर केक काटने की भी योजना।
  • सभी चौराहों को विशेष रूप से सजाया जाएगा।
  • हरसेवानंद विद्यालय में 5000 बच्चों के साथ पीएम के बचपन की स्मृतियों पर आधारित फिल्म चलो जीते हैं देखने की विशेष व्यवस्था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें