Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी संग पीएम मोदी हुए मिर्जापुर के लिए रवाना

PM Modi accompany CM Yogi to Mirzapur will provide medical collge

PM Modi accompany CM Yogi to Mirzapur will provide medical collge

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है. प्रधानमंत्री आज अपने दौरे में मिर्ज़ापुर जाने के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम का यह दौरा राजनीतिक स्तर पर बहुत ख़ास है. यह दौरा इस लिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि पीएम यहाँ जनता को करोड़ों की योजनाओं का तोहफ़ा भी देने वाले है.

करेंगे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास:

यह पीएम मोदी का दूसरा मिर्ज़ापुर दौरा बताया जा रहा है. यहाँ जनसभा को संबोधित कर पीएम मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे. कल अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था.

340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 9 जिलों से और कई पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों से होकर गुजरेगा. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री सतीश महाना सहित कई अन्य मंत्री व भाजपा नेता मौजूद थे.

पीएम देंगे करोड़ो की योजना का तोहफ़ा:

आज आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 1 घंटे 20 मिनट का प्रोग्राम होगा. आज अपने मिर्ज़ापुर दौरे में पीएम करोड़ों की योजना का सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी कुल 10129 लाख की योजनाओ का लोकार्पण करने वाले है. करीब 250 करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगें.

पीएम मोदी यह उत्तर प्रदेश दौरा एक जैकपॉट की तरह सामने आया है. इसमें पीएम 108 जन औषधि केंद्र का एक साथ लोकार्पण करेंगे. 3400 करोड़ की लगत से बाणसागर परियोजना के तहत अदवा नदी पर बने अदवा बैराज, गंगा नदी पर बने 6029 लाख से चुनार घाट पर पक्का पुल का भी शिलान्यास करेंगे.

नेशनल हाईवे की मरम्मत का शिलान्यास:

पीएम मोदी मंडलीय अस्पताल सहित पुरे प्रदेश में खुलने वाले 108 जन औषधि केंद्र का लोकार्पण, सिटी ब्लाक के पिपराडाड में 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का शिलान्यास, 600 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल टर्मिनल और 229 करोड़ की लागत से मिर्ज़ापुर नटवा तिराहे से इलाहाबाद सिमा तक राष्ट्रिय राजमार्ग के मरम्मत कार्य का शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़े: मिर्जापुर: PM मोदी मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

यूपी में 50 माइक्रोन तक पतली पॉलीथिन प्रतिबंधित, जुर्माना और जेल का भी प्रावधान

Related posts

इलाहाबाद : हाइवे के किनारे मिला महिला का लावारिस शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Short News
7 years ago

तो..फूलपुर उपचुनाव में प्रियंका को प्रत्याशी बना सकती है कांग्रेस

Kamal Tiwari
7 years ago

महिला दिवस: कानपुर का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन महिलाओं के हाथ

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version