उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस लखनऊ में लगाईं गई होर्डिंग में नज़र आई अल्पसंख्यक विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही. बता दें कि हज यात्रा के लिए जा रहे हज यात्रियों को मुबारक बाद देने के लिए लखनऊ हज हाउस में होर्डिंग लगाईं गई है. लेकिन अल्पसंख्यक विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते होर्डिंग में पीएम मोदी का नाम ही गलत लिखा हुआ है. जिसे देखने के बाद भी सही करने की ज़हमत नही उठाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर के बन्दर बने शोले के गब्बर!
होर्डिंग में नरेंद्र ‘मोदी’ की जगह नरेन्द्र ‘मोती’ हैं देश के पीएम-
अल्पसंख्यक विभाग के अफसरों की लापरवाही आई सामने, हजयात्रा की होर्डिंग में पीएम मोदी का नाम गलत, PM @narendramodi की जगह लिखा नरेन्द्र मोती! pic.twitter.com/spW65kxTUw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 25, 2017
- हज यात्रा शुरू होने के साथ ही देश भर से हज यात्री हज यात्रा के लिए रवाना हो रही है.
- इसी क्रम में सोमवार 24 जुलाई को यूपी से भी हज यात्रियों का पहला जत्था हज यात्रा के लिए रवाना हुआ था.
- जिसे सुबह 8 बजे योगी सरकार के हज मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा एवं मंत्री बलदेव अलख सिंह ने झड़ी दिखाकर हज हाउस से रवाना किया था.
- बता दें कि हज हाउस में यात्रियों से स्वागत और मुबारकबाद के लिए जगह जगह होर्डिंग लगाईं गई है.
ये भी पढ़ें: राम नाथ कोविंद आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ!
- इन होर्डिंग में सबसे ऊपर बीजेपी की टैग लाइन सबक साथ सबका विकास लिखी हुई है.
- इसके बाद इन मंत्रियों सहित सीएम योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिखा गया है.
- लेकिन होर्डिंग को बनवाने में अल्पसंख्यक विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
- बता दें कि होर्डिंग में देश के प्रधानमंत्री का ही नाम गलत लिखा हुआ है.
- होर्डिंग में देश के प्रधानमंत्री ‘नरेन्द्र मोदी’ के नाम की जगह ‘नरेन्द्र मोती’ लिखा हुआ है.
- लेकिन सब कुछ देखने के बावजूद भी इसे ठीक करने की ज़हमत कोई नही उठाता दिख रहा है.