पीएम मोदी (narendra modi) आज लखनऊ आएंगे.चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां से सीडीआरआई में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जायेंगे.
PM के लखनऊ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
- CDRI में 40 मिनट का पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा.
- CDRI से अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे PM.
- पीएम AKTU में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे.
- पीएम 400 केवी डीसी ट्रांसमिशन लाइन का लोकार्पण भी करेंगे.
- AKTU में ही 20 लाभार्थियों पीएम को आवास आवंटन पत्र देंगे .
- AKTU में प्रधानमंत्री मोदी का 50 मिनट तक कार्यक्रम चलेगा.
- पीएम मोदी AKTU से 5-KD मार्ग CM के सरकारी आवास जाएंगे.
- पीएम मोदी सीएम आवास पर ही रात्रि भोज करेंगे.
- राजभवन में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे .
- 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम स्थल पर सुबह 6:30 पर पहुंचेंगे.
- 7:50 तक पीएम 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे.
- मेयर सुरेश चन्द्र अवस्थी स्वागत के रूप में PM को लखनऊ की चाभी सौंपेंगे.
- सुबह 8 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए लखनऊ से रवाना होंगे.
- पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी ADG जोन लखनऊ अभय प्रसाद रहेंगे .
- पूरा कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन में रहेगा.
प्रधानमंत्री के आगमन पर एअरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी!
एक क्लिक पर देखें पीएम मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें