देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी अचानक रामनगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने फैजाबाद जिला स्थित अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार दर्शन किये। वह यहां कारसेवकपुरम भी गए, इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। रामलला के दर्शन करने के बाद वह गोंडा के छपिया मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हो गए।
हनुमानगढ़ी का भी दर्शन करेंगे पुरुषोत्तम मोदी
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उनके साथ जिलाधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों के मुताबिक, पंकज मोदी छपिया मंदिर से दर्शन के बाद वापस आते समय हनुमानगढ़ी का दर्शन भी करेंगे। बता दें कि दोपहर होने की वजह से हनुमानगढ़ी के पट बंद थे। जिसके चलते वह यहां दर्शन नहीं कर सके और यहां से सीधे छपिया मंदिर दर्शन को रवाना हो गए थे।
बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अभिनंदन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने संगठन और एकता पर बल दिया और कहा कि उनके बड़े भाई नरेंद्र मोदी घास-फूस खाकर देश की सेवा कर रहे हैं। गुजरात के गांधी नगर में सूचना विभाग के उपायुक्त पंकज ने साहू समाज का आह्वान किया कि सिर्फ राजनीति ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़ कर योगदान देना है। विशेषकर कन्या भ्रूणहत्या रोकने और कन्या शिक्षा पर।
शहर के एक होटल में आयोजित समारोह में पंकज मोदी का भव्य स्वागत हुआ था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि “यहां राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की बात हो रही है, लेकिन मैं राजनीति से नहीं हूं। हमें राजनीति के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी।” उन्होंने कहा था कि “नरेंद्र मोदी राजनीति में आए तो सीधे मुख्यमंत्री बने, लेकिन उसके पहले का उनका जीवन कैसा था, यह देखा जाना चाहिए। गौर किया जाना चाहिए कि उन्होंने सेवाकार्य में कितना योगदान दिया और कौन-कौन से कष्ट झेले। राजनीति के अलावा ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां हम समाज को बदल सकते हैं।”
……………………………………………………………………………….
Web Title : PM Narendra Modi brother Pankaj Modi visited Ramlala in Ayodhya
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..