वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और वहां लोगों को 1000 ई-रिक्शा वितरित किया। नरेंद्र मोदी ने ई-रिक्शा की सवारी भी की जिसके दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चालक के साथ कुछ हंसी-मजाक भी किया और बहुत ही सरल अंदाज में पेश आये।
ई-रिक्शा चालक बॉबी अपने रिक्शे में मोदी के बैठने से बहुत खुश था और उसने ये बताया कि कैसे ई-रिक्शा के आने से उसकी जिंदगी में बदलाव आया है। ये युवक जो पहले साइकिल रिक्शा चलाकर 3 हजार रूपये कमा पाता था, अब करीब 30 हजार रूपये कमा लेता है।
इस दौरान बॉबी ने नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘मोदी जी ने मजाक करते हुए कहा कि रिक्शा हमेशा आराम से चलाना और पलट मत देना। उन्होंने मुझसे मेरी रोज की कमाई के बारे में भी पूछा, मैंने उनको बताया कि पहले किराए के रिक्शे से 100 रूपये की कमाई होती थी लेकिन अब 1 हजार रूपये तक कमा लेता हूँ।’
आगे बॉबी ने बताया कि ई-रिक्शा के आने से आसानी हो गई है क्योंकि साइकिल रिक्शा खींचने में सीने पर जोर लगता है।
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे पर ई-रिक्शा वितरित किया था जिसके तहत बॉबी को भी ई-रिक्शा मिला था। बॉबी जैसे बहुत से ई-रिक्शा चलाने वालों ने ये बताया कि ई-रिक्शा के आने से उनकी जिंदगी में बदलाव आया है और अब उनकी कमाई पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ गई है।