प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में चयनित बच्चों को वीरता पुरुस्कार प्रदान कर रहे हैं .2017 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए 25 बच्चों का चयन किया गया है। इनमें 12 लड़कियां और 13 लड़के हैं। चार बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा। बच्चों को 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा। सभी की शिक्षा-दीक्षा का खर्च परिषद  वहन करेगा

पीएम नरेंद्र मोदी बच्चों को कर रहे हैं सम्मानित

  • इन अदम्य साहसी 25 बच्चों को पीएम नरेंद्र मोदी आज  वीरता पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं .
  • सम्मानित बच्चे गणतन्त्र दिवस में भी हाथी की सवारी करते नजर आयेंगें.
  • बच्चों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने और जीप की सवारी करने का भी मौका मिलेगा.
  • इन बच्चों ने अपनी जान पर खेलकर अदम्य साहस का उदाहरण दिया.
  • भारत के ये वीर सपूत देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं  .

प्रतिष्ठित भरत अवार्ड अरुणाचल प्रदेश की तार पीजू (8) को मरणोपरांत दिया जायेगा

  • अट्ठारह वर्षीय तेजस्वी प्रधान और शिवानी गोड को गीता चोपड़ा अवार्ड से नवाज़ा जायेगा.
  • दोनों ने निडरतापूर्वक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था.
  • प्रतिष्ठित संजय चोपड़ा अवार्ड देहरादून (उत्तराखंड) के 15 वर्षीय
  • मास्टर सुमित ममगाई को दिया जाएगा। सुमित ने चचेरे भाई को तेंदुए से बचाया था.
  • मरणोपरांत  श्रेणी में निम्न लोगों को बापू गयाधनी अवॉर्ड  मिलेगा.
  • तेरह वर्षीय कुमारी कुमारी रोलुआपुई को दो बच्चो की जान बचाने के लिए
  • चचेरे भाई की जान बचाने वाली मिजोरम की एच लालरियातपुई (13) को पुरस्कृत किया जायेगा.
  • छत्तीसगढ़ के मास्टर तुषार वर्मा (15) आग से पशुओं की जान बचाने के लिए बापू गयाधनी अवॉर्ड मिलेगा.

वीरता पुरुस्कार से नवाज़े जाने वालों में तीन बच्चे दिल्ली से

  • मालवीय नगर निवासी भाई-बहन अक्षिता शर्मा (16) और अक्षित शर्मा (13) को वीरता पुरुस्कार मिलेगा.
  • दो चोरों को घर में चोरी करते वक़्त इन नन्हे बालकों ने धर दबोचा था.
  • नमन (16) पीतमपुरा गाँव निवासी ने सोनीपत में एक बच्चे को डूबने से बचाया था.
  • राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाज़े जाने वाले बच्चो में हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी मास्टर प्रफुल्ल शर्मा,
  • राजस्थान के मास्टर सोनू माली, लखनऊ की कुमारी अंशिका पांडेय, महाराष्ट्र की कुमारी निशा दिलीप पाटिल,
  • कर्नाटक की कुमारी सिया वामनसा, मणिपुर के मास्टर सदानंद सिंह, केरल निवासी मास्टर आदित्यन पिल्लई,
  • अखिल के शिबू और कुमारी बदरुनिशा, असम के मास्टर टंकेश्वर पेगू, छत्तीसगढ़ की कुमारी नीलम ध्रुव,
  • नगालैंड निवासी थंगिलमंग लंकिम, ओडिशा निवासी मास्टर मोहन शेट्टी और
  • जम्मू-कश्मीर की कुमारी पायल देवी मरणोपरांत ये पुरुस्कार मिलेगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें