प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर एअरपोर्ट से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने BHU में महात्मा पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने ESIC हॉस्पिटल का शिलान्यास किया।
कैंसर के इलाज के लिए दूर नही जाना होगा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में ESIC हॉस्पिटल का शिलान्यास किया।
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, अगर कोई कैंसर से पीड़ित है तो उसे अब ईलाज के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, इसीलिए हमने कैंसर हॉस्पिटल की शुरुआत वाराणसी में की है।
- इसके साथ ही पीएम ने ESIC के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर और क्राफ्ट म्यूजियम का शिलान्यास किया।
काशी की धरती की चर्चा:
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, काशी का धार्मिक महत्व है, जिस वजह से यहाँ पर्यटक भी आते हैं।
- इसी में आगे पीएम ने जोड़ा कि, इसके साथ ही काशी ट्रेड सेंटर भी है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, आज काशी को 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिल रही है।
- पीएम मोदी ने इसके लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को भी शुक्रिया कहा।
- साथ ही पीएम ने कहा कि, ये योजना कम समय में लागू हुई है।