प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच(PM Narendra Modi) चुके हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचा.जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया. गौरतलब है कि, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर आने के बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने 17 परियोजनाओं को किया राष्ट्र को समर्पित:
- पीएम मोदी ने वाराणसी में आज 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
- वहीँ 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
- पीएम मोदी ने 595 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया,
- सोलर लैंप भी लाभार्थियों को वितरित किया.
- पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर 17 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया.
- इस दौरान राज्यपाल राम नाईक भी उनके साथ मौजूद थे.
- पीएम मोदी ने उत्कर्ष बैंक के HQ का लोकार्पण किया.
सीएम ने किया पीएम का स्वागत:
- पीएम मोदी का वाराणसी दौरे पर सीएम योगी ने स्वागत किया.
- उन्होंने कहा कि काशी की कमान पीएम मोदी के हाथों में है.
- यूपी की जनता की तरफ से मैं स्वागत करता हूँ.
- प्रधानमंत्री के आगमन पर एक हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को समर्पित किया जा रहा है.
- किसानों के लिए, युवाओं के लिए योजनाओं की शुरुआत की जा रही है.
- सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया.
- ऐसी कई योजनायें जो लम्बे समय से अधूरी थी, वो सब समर्पित होने जा रही हैं.
- वाराणसी की उपेक्षा पिछली सरकारों ने की.
- इसी कारण काशी विकास के रास्ते से भटक गयी.