प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन महारैली’ में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
सुबह 11 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को लखनऊ के दौरे पर हैं।
- जहाँ पीएम मोदी परिवर्तन महारैली के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
- इसके साथ ही पीएम मोदी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- जहाँ से पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल रमाबाई मैदान जायेंगे।
एयरपोर्ट से रैलीस्थल तक मजिस्ट्रेट की तैनाती:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
- जिसके मद्देनजर रमाबाई मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
- इसके अलावा एयरपोर्ट से लेकर पीएम के रैलीस्थल तक करीब दो दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
- पीएम के कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल को भी पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किया गया है।
- इसके अलावा पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए अर्धसैनिक बलों की भी नियुक्ति की गयी है।
- साथ ही SPG पिछले तीन दिनों से पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
- कार्यक्रम स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘परिवर्तन महारैली’ के तहत भाजपा का यूपी में ‘शक्ति प्रदर्शन’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें