[nextpage title=”news” ]

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे परथे. इस दौरान सीएम योगी व राज्यपाल राम नाईक ने उनका स्वागत किया. वहीँ PM मोदी ने वाराणसी दौरे पर आने के बाद शहंशाहपुर के मुसहर बस्ती में टॉयलेट की नींव रखी और इस खास वजह से मोदी (pm narendra modi met) झोपड़ी में रहने वाले मजदूर अरविंद से मुलाकात करने पहुंचे.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

शहंशाहपुर पहुंचे थे पीएम मोदी (pm narendra modi met):

  • वहीँ आज पीएम मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की नींव रखी.
  • वहीँ पीएम मोदी ने किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र भी वितरित किया.
  • इसके साथ-साथ पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण-पत्र बांटे.
  • कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

 

PM मोदी को देख चौंक गए अरविंद:

  • लेकिन सबसे खास बात ये रही कि PM मोदी (pm narendra modi met) झोपड़ी में रहने वाले मजदूर अरविंद से मुलाकात करने पहुंचे.
  • आपको बता दें कि यूँ ही नहीं PM मोदी इस आदमी से मिलने पहुंचे थे.

1

  • इसने जो काम किया है वह सच में कबीले तारीफ है.
  • जी हाँ अरविंद नाम के इस मजदूर ने खुद अपनी झोपड़ी तोड़कर टॉयलेट के लिए ये जगह तैयार की थी.
  • वहीँ जब PM मोदी अरविंद से मिलने पहुंचे तो अरविंद के खुसी का ठिकाना नहीं था.
  • अरविंद के मुताबिक उसने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आयेगा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी उससे मिलने आ सकते हैं.
  • वहीँ पीएम ने उसे टॉयलेट गिफ्ट करते हुए स्वछता के लिए योगी सरकार की तारीफ भी की.

ये भी पढ़ें, BHU में छात्रों पर लाठीचार्ज: लखनऊ में समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें