उत्तर प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता से ‘मन की बात करेंगे’। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात अमेठी में करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्र सरकार के 14 कैबिनेट मंत्री भी उत्तर प्रदेश के अमेठी समेत कई जिलों में रहेंगे।
‘मन की बात’:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पंचायत राज दिवस के मौके पर अमेठी में जनता से करेंगे ‘मन की बात’।
- केंद्र सरकार के 14 कैबिनेट मंत्री भी अमेठी समेत अन्य जिलों में रहेंगे मौजूद।
- स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े चेहरे आज यूपी में।
‘मन की बात’ लाइव:
- पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से ‘मन की बात’ करी।
- उन्होंने देश में सूखे की हालत पर चिंता जताई।
- उन्होंने कहा कि, “देश के प्रत्येक व्यक्ति को पानी बचाने पर जोर देना चाहिए, और पानी बचाने के लिए करें काम”।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानी की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की।
- उन्होंने कहा, “जब ज़मीन के अन्दर जलस्तर बढ़ता है, तो उससे पानी की गुणवत्ता बढ़ती है”।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से मन की बात में लातूर का भी जिक्र किया।
- उन्होंने बताया कि, “कैसे लातूर में लाखों लोगों तक केंद्र सरकार ने पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया”।
- उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, “देश में अछे मानसून की खबर हर तरफ है, हालाँकि अभी मानसून दूर है, पर आप स्वयं में इससे उर्जा का संचार करें”।
- “साफ़ पेयजल इकोनोमिक ग्रोथ के लिए जरुरी”।
- “हमारे देश में सभी सरकारों ने शिक्षा पर बल दिया”।
- “अब महत्व विस्तार का है”।
- “ये मेरा सौभाग्य की मुझे महू जाने का मौका मिला”।