उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुरू हुई पोस्टर वार ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। इलाहाबाद में कांग्रेस की तरफ से जारी किये गए एक पोस्टर पीएम मोदी के वादों को झूठा बताते हुए उनके वादों को सही साबित करने वाले को एक लाख रूपये दिए जाने की बात कही गई है। यह पोस्टर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विवादित पोस्टर जारी!
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जारी किये गए इस पोस्टर में लिखा है कि मोदी सरकार जनता से किये वादों को पूरा करने में नाकामयाब रही है। कांग्रेस के इस पोस्टर में पीएम मोदी के वादों पर कई सवाल उठाये गए हैं।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में भाजपा का एक और विवादित पोस्टर आया सामने, भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को बताया नायक!
- देश के करोड़ों बेरोजगारों को नौकरी कब मिलेगी?
- गंगा कब साफ़ होगी?
- राम मंदिर कब बनेगा?
- धारा 370 कब हटेगी?
- भ्रष्टाचार कब ख़त्म होगा?
- दाऊद को भारत कब लाया जाएगा?
- देश से पीएम मोदी मंहगाई कब ख़त्म करेंगे?
- कब किसके खाते में 15 लाख रूपये आएंगें?
- किसान आत्महत्या करना कब बंद करेंगे?
- क्या एक सिर के बदले 10 सिर आयेगा भारत में?
यह भी पढ़ें: पोस्टर में बसपा सुप्रीमो मायावती को दिखाया माँ काली!
इन सब सवालों के अंत में लिखा हुआ है कि अगर किसी को लगता है कि पीएम मोदी ने अपने वादे पूरे किये हैं तो वह प्रमाणित दस्तावेजों के साथ मिले, उसे 1 लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा।